विवेकानंद हिंदी पाठशाला में सिरोवा का मार्गदर्शन संपन्न

0
Sirova's guidance completed in Vivekanand Hindi School
Sirova's guidance completed in Vivekanand Hindi School

छात्रों के स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास पर सिरोवा द्वारा विशेष सत्र का आयोजन

नागपुर (Nagpur) :- कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सिरोवा) द्वारा हाल ही में “छात्रों के स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सत्र स्थानीय देव नगर स्थित विवेकानंद हिंदी पाठशाला में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में वेकोलि की सेवा निवृत्त चिकित्सा प्रमुख डॉ. श्रीमती गजेंद्र गडकर, डॉ. सुजाता सरमोकद्दम और श्री ए. के. हज़ारे ने छात्रों और स्कूल स्टाफ को स्वास्थ्य के महत्व और समग्र व्यक्तित्व विकास पर मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छता, मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इस अवसर पर श्री एस. के. पुरी, श्री ए. पी. विश्वकर्मा और श्रीमती मंजिरी जोशी ने भी अपने विचार साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया।

विद्यालय के शिक्षकों और पदाधिकारियों ने सिरोवा की इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की और इसके लिए आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।