पर्यावरण संरक्षण मंच ने लगाए पौधे

0

पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमान और अनियमित वर्षा के कारण पर्यावरण दुष्परिणामों को न्यूनतम करने हेतु रचना पर्यावरण संरक्षण मंच हजारी पहाड़, द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर हजारी पहाड़ बस स्टैंड रोड के दोनों तरफ पीपल, नीम, बेल, आम, बरगद, जामुन और इमली के 25 (पच्चीस) पौधों का वृक्षारोपण मंच के सदस्यों द्वारा किया गया। वृक्षों के संरक्षण के लिए जालीदार ट्री गार्ड रचना कंस्ट्रक्शन कंपनी (NGP) प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर द्वारा प्रदान किया गए।
इस अवसर पर श्री जितेंद्र गोयल ने मंच के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न करने में श्री जितेंद्र गोयल, श्री आशीष दुबे, श्री विनोद कारगांवकर, श्री सुभाष जुनगारे,श्री सुधाकर दुबे, श्री ललित चावला और श्री मनीष बंसल का विशेष योगदान रहा।

Paryavaran Sanrakshan Manch plants saplings

To minimise the ill effect of environment degradation due to the rising temperature of mother earth and irregular rains, a plantation drive on the occasion of Independence day was undertaken by the Rachana Environment Conservation Manch, Hajaripahad by planting 25 nos. Peepal, Neem, Bel, Aam, Bargad, Jamun and Imli saplings on both sides of Hajaripahad Bus Stand Road. Rachana Construction co. (Ngp) Pvt.Ltd. Nagpur provided tree guards for the safety of saplings.
An Environment pledge was also administered by Sri Jitendra Goel to the members of Manch.
This plantation drive was accomplished with the active role of Sri Jitendra Goel, Sri Ashish Dubey, Sri Vinod Kargaonkar, Sri Subhash Jungare, Sri Sudhakar Dubey, Sri Lalit Chawla and Sri Manish Bansal.