
ताडोबा में क्या हुआ? सांसद ने दी आंदोलन की चेतावनी..
ताडोबा-अंधारी व्याघ्र परियोजना के बढ़े प्रवेश शुल्क के खिलाफ चंद्रपुरवासियों में आक्रोश भड़क उठा है। शनिवार-रविवार को कोर ज़ोन के लिए पूरे 12,600 रुपये वसूले जाने से स्थानीय लोगों के लिए ताडोबा दर्शन महंगा हो गया है, ऐसा आरोप सांसद प्रतिभा धानोरकर ने लगाया है। इस संदर्भ में धानोरकर ने वनमंत्री गणेश नाईक को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों के लिए वाहन शुल्क केवल 2,700 रुपये और गाइड शुल्क 600 रुपये ही रखने की मांग की है। धानोरकर ने कहा, “ताडोबा की वजह से चंद्रपुर की पहचान पूरी दुनिया में हुई है, मगर स्थानीय लोगों को ही प्रवेश महंगा पड़ रहा है। यह अन्याय तुरंत रोका जाना चाहिए।” नई शुल्क संरचना के अनुसार, 1 अक्टूबर से कोर ज़ोन में सोमवार से शुक्रवार तक 8,600 रुपये और शनिवार-रविवार को 12,600 रुपये वसूले जाएंगे। वहीं बफर ज़ोन में यह शुल्क क्रमशः 7,300 रुपये और 10,300 रुपये होगा। यदि शुल्क में कटौती नहीं की गई, तो 1 अक्टूबर से ताडोबा में आंदोलन छेड़कर किसी भी जिप्सी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी सांसद ने दी है।