वेकोलि के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे “पीपल सेंट्रिक लीडरशिप” अवार्ड से सम्मानित

0

*वेकोलि के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे “पीपल सेंट्रिक लीडरशिप” अवार्ड से सम्मानित*

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे को हाल ही में गोवा में पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) द्वारा आयोजित 19वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित “पीपल सेंट्रिक लीडरशिप” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान गोवा के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत द्वारा देशभर से पधारे प्रतिष्ठित अतिथियों और विचार नेताओं की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

डॉ. पांडे को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शी दृष्टिकोण और मानव-केंद्रित कार्यशैली के लिए दिया गया है, जिसके माध्यम से उन्होंने वेकोलि में मानव संसाधन (HR) प्रबंधन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके गतिशील मार्गदर्शन में संगठन में कई अभिनव एचआर पहलें शुरू की गईं, जिन्होंने कार्य संस्कृति, कर्मचारी सहभागिता, कल्याण और क्षमता-विकास को सशक्त बनाया। उनका नेतृत्व कर्मियों के सशक्तिकरण, सभी के समावेश और कार्य में सकारात्मक नवाचार पर आधारित है, जो “ग्रोथ विद केयर” की वेकोलि की मूल भावना के अनुरूप है।

डॉ. पांडे ने इस पुरस्कार को टीम वेकोलि को समर्पित करते हुए कहा कि एचआर क्षेत्र की हर उपलब्धि कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों से ही संभव हुई है।

उल्लेखनीय है कि पीआरसीआई का ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव एक प्रमुख वार्षिक आयोजन है, जिसमें नीति-निर्माता, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स, संचार विशेषज्ञ और विचारक एक साथ आकर नेतृत्व, जनसंपर्क और संगठनात्मक उत्कृष्टता पर विमर्श करते हैं।