Maharashtra Election : किसको झटका, किसकी सरकार?

0

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) :  महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को मतदान संपन्न हो गया. निर्वाचन आयोग की ओर से 23 नवंबर को फाइनल नतीजे आएंगे. इस बीच एग्जिट पोल के आंकड़ों को मुताबिक, महायुति की सरकार बन सकती है. महायुति को 150 से 170 सीटें मिल सकती है. महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में आठ से दस सीटें मिल सकती है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 145 है.

महाराष्ट्र में महायुति या MVA

बीजेपी को 89 से 101 सीटें मिल सकती है. शिंदे गुट को 37 से 45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अजित पवार के खाते में 17 से 26 सीटें जा सकती हैं. महाविकास अघाड़ी के आंकड़ें देखें तो कांग्रेस को 39 से 47, शिवसेना (यूबीटी) को 21 से 29 और शरद पवार की पार्टी को 35 से 43 सीटें मिल सकती है.

एग्जिट पोल में जनता का मूड साफ

महाराष्ट्र की 149 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा. शिंदे गुट की शिवसेना ने 81 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस 101, उद्धव गुट की शिवसेना (यूबीटी) 95 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर किस्मत आजमाई है. शिवसेना के दोनों धड़े 50 सीटों पर आमने-सामने हैं. वहीं, एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए.