रायगढ़ तट पर कहां से आई ये नाव? दिखने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

0

महाराष्ट्र (Maharshtra):- रायगढ़ जिले में  रेवदंडा (Revdanda) तट के पास एक संदिग्ध नाव के दिखने के चलते तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इस नाव को रेवदंडा के कोर्लई तट से करीब दो समुद्री मील की दूरी पर देखा.

 

Boat found with weapons off Raigad coast; Fadnavis says 'no confirmation of  terror angle, probing all aspects'

 

शुरुआती जांच में संदेह जताया गया है कि यह नाव किसी अन्य देश की हो सकती है और बहकर रायगढ़ तट तक आ गई हो. अलर्ट मिलने के बाद रायगढ़ (Raigarh) पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDDS), क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं.सूचना मिलते ही रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने तट पर पहुंचे. हालांकि, तेज बारिश और हवाओं के चलते उन्हें नाव तक पहुंचने में बेहद कठिनाई हुई.

 

दलाल स्वयं एक बार्ज के जरिए नाव तक पहुंचने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें लौटना पड़ा. एहतियातन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और जिले भर में सुरक्षा (Security) व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.