कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को दस पुरस्कारों से नवाजा गया

0

कोल इंडिया लिमिटेड के 51 वें स्थापना दिवस पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को 04 कॉरपोरेट अवार्ड तथा 06 व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिनांक 01 नवम्बर, 2025 को आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में वेकोलि को भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास (Corporate Award on Land Acquisition & Rehabilitation) के लिए प्रथम पुरस्कार, पर्यावरण प्रबंधन (Corporate Award on Environment Management) के लिए द्वितीय पुरस्कार, सीएसआर उत्कृष्टता (Corporate Award on CSR Excellence) के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा स्टार रेटिंग – सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अनुषंगी कंपनी (Corporate Award on Star Rating – Best Performing Subsidiary) के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उक्त पुरस्कार कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीआईएल चेयरमैन श्री सनोज कुमार झा के कर कमलों से सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन / परियोजना एवं योजना) श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, संबंधित विभाग के महाप्रबंधक एवं अधिकारियों ने ग्रहण किए। सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम वेकोलि को दिया तथा सभी को बधाई दी।

व्यक्तिगत पुरस्कारों में दिनांक 31 अक्तूबर, 2025 को सीआईएल मुख्यालय, कोलकता में आयोजित कार्यक्रम में वेकोलि को 06 व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों में वेकोलि, बल्लारपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री इल्यास हुसेन को सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय महाप्रबंधक (Best Area GM), महाप्रबंधक (परियोजना एवं योजना), वेकोलि मुख्यालय, श्री राकेश प्रसाद को सर्वोत्कृष्ट विभागाध्यक्ष (Best HoD), वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सब्यसाची डे को व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड (Individual Excellence Award), पाथाखेड़ा के मेकानिकल फिटर श्री राजकुमार को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्सपर्सन (Outstanding Sportsperson), बल्लारपुर की क्रेन ऑपरेटर श्रीमती मंजुशा धोटे को सर्वोत्कृष्ट महिला कर्मी – नॉन एचइएमएम श्रेणी (Best Female Employee – Non HEMM) तथा वेकोलि मुख्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) श्री ए. अनिल कुमार को सतर्कता उत्कृष्टता अवार्ड (Vigilance Excellence Award) से सम्मानित किया गया।

कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को मिले इस सम्मान से टीम डब्लूसीएल में हर्ष व्याप्त है।