

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हादसा
राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत हो गई। तीनों की पहचान कर ली गई है। दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा (नया कानून 105) में केस दर्ज किया है। अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में शनिवार की शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राव आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि राव आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को पिछले 9 जुलाई 2024 को ही फायर एनओसी मिली थी.
कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार
वहीं बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में दो बेसमेंट थे. एनओसी के मुताबिक बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी. इससे साफ पता चलता है कि लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है. वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है.
इस हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, वो केरल का रहने वाला था. उसकी पहचान नेविन डाल्विन के रूप में हुई है, जोकि बीते आठ महीनों से तैयारी कर रहा था. इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तानिया सोनी (25) पुत्री विजय कुमार और श्रेया यादव (25) पुत्री राजेंद्र यादव के रूप में हुई है.