धमकी, रेकी, फायरिंग और अब दोस्त का कत्ल…

0
Threat, Reiki, Firing and Ab Dost Ka Katl
धमकी, रेकी, फायरिंग और अब दोस्त का कत्ल (1)

मुंबई (Mumbai) : महाराष्ट्र के मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी (66 साल) की हत्या ने सियासत और सिनेमा दोनों को हिलाकर रख दिया है. लॉरेन्स गैंग ने सोशल मीडिया पर जिस तरीके से इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली, उससे साफ है कि इसका बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से भी कनेक्शन है. हो सकता है कि सलमान को डराने के लिए ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो. इसके पीछे वजह भी गिनाई जा रही हैं. लॉरेंस, सलमान को अपना दुश्मन नंबर एक मानता है. वो 6 महीने पहले ही सलमान के घर फायरिंग भी करा चुका है. उससे पहले धमकी भरी चिट्ठियां भी भेज चुका है और अब सलमान के करीबियों को निशाना बना रहा है.

लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है. साल 2018 में लॉरेंस ने ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें नहीं छोड़ेगा. वो सलमान पर हमला करवा चुका है. उनके पिता सलीम खान को धमकी दे चुका है. मुंबई के बांद्रा इलाके में जिन बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है, वो सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे. रविवार को सलमान खान, बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया. इससे पहले भी कई मौकों पर बाबा सिद्दीकी और सलमान की दोस्ती देखने को मिली है.