
5 तोले सोने के गहनों से भरा बैग सुरक्षित लौटाया गया
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में गुम हुआ था बैग, राजनांदगांव आरपीएफ ने बरामद किया
बडनेरा(BADNERA) : रेलवे पुलिस की सतर्कता और तत्परता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। बडनेरा रेलवे पुलिस ने एक महिला यात्री का ट्रेन में गुम हुआ 5 तोले सोने के गहनों से भरा बैग ढूंढकर सुरक्षित लौटा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई के गोवंडी निवासी 33 वर्षीय सौ. एकता अपनी बेटी के साथ ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई से बडनेरा की यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान वे बडनेरा स्टेशन पर उतर गईं, लेकिन उनका काला हैंडबैग — जिसमें लगभग 5 तोले सोने के गहने थे — ट्रेन में ही छूट गया।
महिला ने तत्काल बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत नागपुर और गोंदिया आरपीएफ से संपर्क किया, लेकिन वहां बैग नहीं मिला। इसके बाद राजनांदगांव आरपीएफ को सूचना भेजी गई, जिन्होंने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल कोच की तलाशी ली और वह बैग बरामद किया। बैग में सभी गहने सुरक्षित मिले।
शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बडनेरा रेलवे पुलिस ने वह बैग संबंधित महिला को सौंप दिया। महिला ने नागपुर और बडनेरा रेलवे पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दत्ताराम राठोड़ तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडुरंग सोनवणे के मार्गदर्शन में एपीआई उमेश मुंढे, हवलदार प्रसन्नजीत कुर्वे तथा राजनांदगांव आरपीएफ की टीम — एएसआई टेंभुर्णे, एएसआई मीनाकुमारी और आरक्षक तेज — द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।













