जेल बंद कैदियों ने भी धोया पाप

0

उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) : उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ चल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस मेले में अब तक करीब 55 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अंतिम पवित्र स्नान महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को होगा, जिस दिन भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

लेकिन कुछ लोग हैं जो चाहकर भी संगम में स्नान नहीं कर सकते, जैसे कि जेलों में बंद कैदी। उन्नाव जिला जेल में बंद करीब एक हजार महिला-पुरुष बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने विशेष पहल की। जेल अधीक्षक पवन सिंह नेप्रयागराज महाकुंभ से संगम का जल लाकर कैदियों को स्नान कराया।

14 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने गए जेल अधीक्षकपवन सिंह अगले दिन जब वापस लौटे तो अपने साथ संगम का पवित्र जल भी लेकर आए। उन्होंने जेल परिसर में बने स्नान टैंक को फूल-मालाओं से सजाकर उसमें संगम का जल डाला।

कैदियों ने इस जल से खुद पर स्नान कर “गंगा मैया की जय” के जयकारे लगाए। सोशल मीडिया पर कैदियों के गंगा स्नान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उत्साह से स्नान करते दिख रहे हैं।

पवन सिंह के अनुसार, जेल में बंद कैदी प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा सकते थे, लेकिन संगम जल से स्नान कर उन्होंने आध्यात्मिक अनुभूति की। इससे उनके मन की शुद्धि हो सके और बुराइयों का अंत हो, यही इस पहल का उद्देश्य था।

इस अनूठी पहल के लिए कैदियों ने जेल प्रशासन का धन्यवाद किया। धार्मिक दृष्टि से यह आयोजन कैदियों के लिए उम्मीद और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन गया।