दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र इस दिन से शुरू होगा

0

ये सत्र 24-25 और 27 को होने वाला है

दिल्ली (DELHI) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है, सरकार ने अब अपना कामकाज भी शुरू कर दिया है। शपथ लेने के साथ ही सीएम रेखा और उनके सभी मंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। दिल्ली की रेखा सरकार ने विधानसभा का पहला सत्र बुलाया है, जिसमें नए विधायकों का शपथ दिलाई जाएगी, इसके अलावा कैग रिपोर्ट को भी पेश किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा का 3 दिनों का सत्र बुलाया गया है। सबसे पहले विधायकों की रायशुमारी के बाद प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। स्पीकर चुने जाने के बाद सभी इस सत्र में सभी निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। ये सत्र 24-25 और 27 को होने वाला है।

पहले ही सत्र में ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी पहले सत्र में ही 5 साल से पेंडिंग पड़ी कैग रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। जिनमें शीशमहल से लेकर कथित शराब घोटाले भी रिपोर्ट शामिल होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने पहले ही सत्र से आप को घेरने की तैयारी कर ली है।

Delhi gurgaon
Delhi cabinet meeting
Delhi chief minister 2025
New Delhi
Delhi Map
Delhi earthquake
Delhi population
delhi.gov.in login