
नागपुर (Nagpur) २२ सितम्बर:-
02 अक्तूबर, २०२५ से २०२६ की विजयादशमी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) शताब्दी वर्ष मनाएगा। शताब्दी वर्ष में संघ के स्वयंसेवक पंच परिवर्तन को लेकर जनजागरण करेंगे। इनमें पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समसरता, स्व आधारित व्यवस्था, कुटुंब प्रबोधन तथा नागरिक कर्तव्य, इन बिंदुओं का समावेश रहेगा। शताब्दी वर्ष के दौरान व्यापक गृह संपर्क अभियान, हिन्दू सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी और सामाजिक सद्भाव बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा।
नागपुर के रेशीमबाग स्थित ठेंगड़ी सभागृह में आय़ोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी ने श्री विजयादशमी उत्सव (02 अक्तूबर, 2025) के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मंच पर विदर्भ प्रान्त संघचालक दीपक जी तामशेट्टीवार और नागपुर महानगर संघचालक राजेश जी लोया भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज में श्री विजयादशमी का पावन पर्व पौरुष तथा शक्ति जागरण का पर्व है। इसी पवित्र पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य को प्रारंभ होकर 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। विश्व शांति और मानव कल्याण के उद्देश्य को लेकर सदियों से हिन्दू समाज की प्रदीर्घ यात्रा का ही यह सांप्रत रूप है। इस वर्ष श्री विजयादशमी उत्सव का आयोजन आश्विन शुद्ध दशमी, गुरुवार, 2 अक्तूबर 2025 को प्रातः 7.40 को रेशीमबाग मैदान पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद जी प्रमुख अतिथि होंगे और सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत का मार्गदर्शक उद्बोधन होगा।
शताब्दी वर्ष को लेकर स्वयंसेवकों के साथ ही भारत के सभी प्रातों की जनता में भी उत्साह का वातावरण है। संघ के प्रति जनता में विश्वास भी बढ़ रहा है, इसका अनुभव आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के सभी प्रांतों में सुदूर क्षेत्रों में भी संघ की शाखाओं का विस्तार हुआ है। यह कार्य समाज के सभी लोगों तक पहुंचा है। डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने व्यक्ति निर्माण के लिए संगठन की स्थापना की। नागपुर के उनके घर में आयोजित पहली बैठक में 17 साथी उपस्थित थे। वहां से जो कार्य प्रारंभ हुआ, उसने आज समाज के समर्थन, सहभाग और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से व्यापक स्वरूप धारण किया है।
संघ के प्रारंभिक काल में जब संघ शाखा का कार्य प्रारंभ हुआ तो वह तुरंत विस्तारित नहीं हुआ। कुछ माह के बाद धीरे-धीरे एक-एक बात निश्चित होती गई और 17 अप्रैल, 1926 को एक बैठक में अलग-अलग नामों पर विचार हुआ और उसमें सब लोगों ने मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नाम निश्चित किया। 28 मई, 1926 को पहली शाखा मोहिते बाड़ा, महल भाग में लगी, जिसे आज हम संघ मुख्यालय के रूप में जानते हैं।
संघ कार्य की दृष्टि से शाखाओं का विस्तार महत्त्वपूर्ण था। वर्तमान में शाखाओं की संख्या 83 हजार से अधिक है। 32 हजार से अधिक साप्ताहिक मिलन चलते हैं। संघ का पूर्ण गणवेश में पहला पथ संचलन 1926 में हुआ था। यह संचलन मोहिते बाड़ा से प्रारंभ होकर हनुमान नगर के राजाबाक्षा मंदिर तक आया। नागपुर के भोसले राजा अपने महत्त्वपूर्ण कार्यों के प्रारंभ से पहले राजाबाक्षा मंदिर के भगवान मारुति का दर्शन करते थे। महाराष्ट्र में सीमोल्लंघन का महत्त्व है, उस दृष्टि से 1926 में पहला पथ संचलन प्रारंभ हुआ था।
प्रारंभिक काल में संघ का विजयादशमी उत्सव मोहिते बाड़ा में ही होता था। लेकिन, जैसे-जैसे कार्य बढ़ा, शाखाओं की संख्या बढ़ी, यह उत्सव यशवंत स्टेडियम में होने लगा। उसके बाद यह उत्सव कस्तुरचंद पार्क में होने लगा। अनेक वर्षों तक यह उत्सव उसी जगह होता रहा। 1995 से श्री विजयादशमी उत्सव रेशीमबाग में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष विजयादशमी में स्वयंसेवकों की उपस्थिति बढ़ती रहती है। गत वर्ष गणवेश में स्वयंसेवकों की उपस्थिति 7 हजार के आसपास थी। इस वर्ष उपस्थिति में तीन गुना वृद्धि होने की आशा है। उसके लिये शाखा स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। शताब्दी वर्ष के कारण अनेक स्वयंसेवक सक्रिय हुए हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में शस्त्रपूजन, उसके बाद प्रदक्षिणा संचलन, योग प्रात्यक्षिक, नियुद्ध और घोष प्रात्यक्षिक होंगे।
शताब्दी वर्ष में हम लोग गृह संपर्क करने जा रहे हैं। इस अभियान के तहत संघ के बारे में सीधी बात लोगों से की जाएगी। शताब्दी वर्ष मे संघ का विचार, संघ का कार्य लोगों तक ले जाने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा। बस्तीश: हिन्दू सम्मेलन होंगे।
उन्होंने बताया कि 26, 27, 28 अगस्त को दिल्ली में संवाद सत्र का आयोजन हुआ था। इसी क्रम में एक संवाद सत्र 7 और 8 नवंबर को बैंगलुरू में होगा, इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत संबोधित करेंगे। एक दिन का संवाद सत्र 21 दिसम्बर को कोलकता मे होगा। अगले वर्ष 7, 8 फरवरी को मुंबई में संवाद सत्र का आयोजन होगा। नागपुर में शिशु और बालों का श्री विजयादशमी उत्सव 28 सितंबर और 5 अक्तूबर को होगा। इस वर्ष मणिपुर में भी बड़े उत्साह से विजयादशमी उत्सव की तैयारी हो रही है और बड़ी संख्या में वहां के लोग भी उत्सव में भाग लेने वाले हैं।
श्री विजयादशमी उत्सव में देश विदेश से गणमान्य व्यक्ति सहभागी होंगे। उनमें लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता जी (पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, इंडियन आर्मी), कोयंबटूर के के. वी. कार्तिक जी और उनका परिवार (मैनेजिंग डायरेक्टर, डेक्कन इंडस्ट्रीज) और संजीव जी बजाज (चेयरमेन, मैनेजिंग डायरेक्टर, बजाज फिनसर्व पुणे) उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही घाना, दक्षिण आफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूके, यूएसए से भी विशिष्टजनों को निमंत्रित किया गया है।
सभी स्वयंसेवक तथा नागरिक सज्जन पथसंचलन के दिन सायं ७ बजे तथा श्रीविजय़ादशमी, २ अक्टूबर के दिन सुबह ७ बजे तय स्थल पर उपस्थित रहे । गणमान्य आमंत्रित, नागरिक, सज्जन १५ मिनट पूर्व स्थान ग्रहण करे । ३० सितंबर को सुबह ७ ते ९ बजे तक पूर्वाभ्यास होगा ।
२७ सितंबर को भव्य पथसंचलन
२७ सितम्बर २०२५ को पहली बार तीन स्थानों से एकसाथ पथसंचलन निकलेगा । तीनो पथसंचलन सायं ७.४५ बजे सिताबर्डी स्थित व्हेरायटी चौक में एकत्रित आएंगे । प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत व्हेरायटी चौक स्थित महात्मा गांधीजी के पुतले के पास पथसंचलन का अवलोकन करेंगे । वही से तीन पथसंचलन उनके स्थान पर जाएंगे । पहला संचलन कस्तुरचंद पार्क, दुसरा संचलन यशवंत स्टेडियम तथा तिसरा संचलन अमरावती मार्ग के हॉकी मैदान से निकलेगा ।
संचलन के मार्ग
संचलन क्र. १
कस्तुरचंद पार्क – संविधान चौक -झिरो माईल – व्हेरायटी चौक- महाजन मार्केट- हॉटेल गणराज- टेकडी हनुमान मंदिर मार्ग -झिरो माईल- संविधान चौक- कस्तुरचंद मार्ग
इस संचलन में मोहिते , लालगंज, बिनाकी , सदर के स्वयंसेवक चलेंगे।
संचलन क्र. २
यशवंत स्टेडियम – मुंजे चौक – व्हेरायटी चौक – झाशी राणी चौक- पंचशील चौक -लोकमत चौक- हम्पयार्ड टी पॉईन्ट -धंतोली पुलिस स्टेशन चौक- मेहाडिया चौक -यशवंत स्टेडियम
इस संचलन में इतवारी , अजनी, अयोध्या , नंदनवन के स्वयंसेवक चलेंगे।
संचलन क्र. ३
भारतीय हॉकी मैदान (अमरावती मार्ग) – व्हेरायटी चौक- फ्रीडम पार्क चौक- रा.तु.म. नागपूर विश्वविद्यालय – भारतीय हॉकी मैदान
इस संचलन में धरमपेठ , त्रिमूर्ति , सोमलवाड़ा , गिट्टीखदान के स्वयंसेवक चलेंगे।
· प.पू. सरसंघचालक डॉ.मोहन जी भागवत , व्हेरायटी चौक स्थित पू. महात्मा गांधी जी के पुतले के पास पथसंचलन का अवलोकन करेंगे ।
· तीनो संचलन एक ही समय सायं ७.४५ , व्हेरायटी चौक पहुचेंगे।
श्री विजयादशमी उत्सव के लिए पार्किंग की व्यवस्था
श्री विजयादशमी उत्सव के लिए 2 अक्तूबर को रेशीमबाग मैदान के पास १६ से ज्यादा स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है । यह व्यवस्था मैदान के आसपास की गई है । व्यवस्था की दृष्टी से वहा पर स्वयंसेवक रहेंगे ।
पार्किंग व्यवस्था
01. सी. पी. अँड बेरार कॉलेज (कार पार्किंग )
02. ईश्वर देशमुख (कार पार्किंग)
03. सुरेश भट सभागृह (कार पार्किंग)
04. एस. बी. सिटी कॉलेज (कार पार्किंग )
05. एनआयटी सभागृह
06. रेशीमबाग पानी की टंकी परिसर
07. लोकांची शाळा परिसर
08. व्हिनस हॉलीबॉल ग्राउंड
09. जामदार हायस्कूल
10. जैन कलार भवन
11. महात्मा फुले सभागृह परिसर
12. प्रेरणा महाविद्यालय
13. समाज कल्याण वस्तीगृह परिसर
14. नवभारत विद्यालय
15. बजाज आयुर्वेदिक परिसर
16. रवीन्द्र विद्यालय ग्रेट नाग रोड
सूचना :
-सुरक्षा की दृष्टी से सभी पत्रकार, प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक, फोटोजर्नलिस्ट-कॅमेरामन्स को उनके कार्यालय का पहचानपत्र तथा कार्यक्रम की निमंत्रण पत्रिका लाना अनिवार्य होगा ।
– देवर्षि नारद कक्ष – प्रिंट मीडिया के पत्रकारों की बैठने की व्यवस्था है।
– प्रसारण कक्ष ( मंच के पीछे ) – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कार्यक्रम के लिए लाईव्ह फीड देने की व्यवस्था की गयी है। कृपया 1 घंटा पूर्व आकर जुड़े।
-फोटो जर्नलिस्ट कार्यक्रम के आरम्भ के कुछ फोटो फुटेज लेने के बाद तथा पूजनीय सरसंघचालक जी के उद्बोधन प्रारंभ होने के 5 मिनट के अन्दर ही अपने कार्य को पूर्ण कर देवर्षि नारद कक्ष में स्थानापन्न हो जाए।
– संपूर्ण कार्यक्रम का लाईव्ह प्रसारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के RSS.Org सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (यूट्यूब, फेसबुक, और ट्विटर) पर होगा ।
– दिए गए वाहनतल में से अपने निवास के समीप वाले वाहनतल पर वाहन लगाए।
– शारीरिक असक्षम मान्यवरों के लिए वाहनतल से रेशीमबाग मैदान तक के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी।
– पुलिस विभाग द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करे।
– कार्यक्रम के समय 15 मिनट पूर्व अपना स्थान ग्रहण करे।