

नागपूर (Nagpur):- धनंजयराव गाडगीळ सहकारी प्रबंध संस्थान, नागपूर व्दारा दिनांक 4 जुलाई 2025 को ‘आंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ एवं सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ‘सहकार दिंडी’ अंतर्गत वॉकेथॉन (Walkathon ) का सफल आयोजन किया गया।
सहकारिता भारतवर्ष का जीवन मुल्य है और हजारो-हजारो वर्षों से जनमानस में जीवनयापन का मुलमंत्र है। बदलते समय के साथ सहकारिता आज भी न केवल भारत के लिये बल्की विश्व के लिये आर्थीक एवं सामाजीक उत्थान का आर्दश साधन है। बदलते परिवेश मे सहकारिता की भुमीका एवं महत्व को देखते हुये भारत सरकार ने 6 जुलाई 2021 को सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है।
मा. अमित शाहजी, केद्रिय मंत्री के रूप मे इस मंत्रालय के व्दारा भारत में बसे करोडो लोगो के जीवन में यथोचित बदलाव लाने हेतु विगत ४ वर्षो से भरसक प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सहकारीता का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु तथा सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार व्दारा की जानेवाली विविध गतीविधीयाँ एवं पहल की व्यापक प्रचार-प्रसार की अपेक्षा सहकारी संस्थानो से की गई है।
धनंजयराव गाडगीळ सहकारी प्रबंध संस्थान, नागपूर (Dhanajay Rao Gadgil) वर्ष 1972 से सहकारी शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सलाह-मशवरा व्दारा महाराष्ट्र में बसे सहकारी संस्थानों के सदस्य, कर्मचारी व पदाधिकारीयों को व्यावसायीक प्रशिक्षण व्दारा मानव संसाधन विकास का कार्य सफलतापुर्वक कर रहा है।सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार (Government of India) के अपेक्षा अनुरूप धनंजयराव गाडगीळ सहकारी प्रबंध संस्थान, नागपूर ने आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को सहकारीता को जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सहकार दिंडी अंतर्गत वॉकेथॉन (Walkathon) किया गया।