रामटेक लोकसभा की तैयारी में जुटे सुभाष लोखंडे

0

आज नई दिल्ली मे महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के महासचिव श्री मोहन जोशी जी से सुभाष भाऊ लोखंडे मिलकर रामटेक लोकसभा क्षेत्र के बाबत सविस्तर चर्चा की. पिछले सात महिने से सुभाष भाऊ लोखंडे रामटेक लोकसभा के लिये तयारी कर रहे है. रामटेक क्षेत्र की जनता से उन्हे काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. उन्हे सामाजिक कार्य के साथ 22 साल का राजनैतिक कार्य का अनुभव है