Home Hindi News SpiceJet : सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

SpiceJet : सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

0
SpiceJet : सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राह
SpiceJet: Not met by the Supreme Court

नई दिल्ली (New Delhi), 20 सितम्बर सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइस जेट की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें एयरलाइंस ने तीन इंजनों को उतारने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश में कोई भी दखल देने से इनकार कर दिया।

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court )की डिवीजन बेंच ने 11 सितंबर को स्पाइस जेट को एयरलाइंस में लगे तीन इंजनों को उतारने के सिंगल बेंच के आदेश पर मुहर लगा दी थी। जस्टिस राजीव शकधर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि स्पाइस जेट को उन इंजनों का उपयोग करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

स्पाइस जेट ने टीम फ्रांस 01 एसएस और सनबर्ड फ्रांस 02 एसएस से दो इंजन लीज पर लिये थे। इन दोनों इंजन कंपनियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इन कंपनियों का कहना था कि स्पाइस जेट ने उन्हें पिछले दो सालों से एक करोड़ 29 लाख डॉलर का भुगतान नहीं किया है। इसके अलावा लीज की अवधि समाप्त होने के बावजूद स्पाइस जेट इन कंपनियों के तीन इंजनों का इस्तेमाल कर रहा है। इन कंपनियों ने हाई कोर्ट से इन इंजनों का इस्तेमाल रोकने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी।

SpiceJet wikipedia
SpiceJet web check-in
SpiceJet PNR status
Spicejet flight status
SpiceJet boarding pass
SpiceJet web check-in boarding pass
SpiceJet ticket download
spicejet web check-in time