

मंत्री माणिकराव कोकाटे किसानों के बारे में बहुत…
महाराष्ट्र (Maharashtra) :- के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के रमी खेलने और किसानों पर आपत्तिजनक बयान को लेकर विवाद बढ़ा हुआ है. इसके बाद रोहित पवार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.महाराष्ट्र विधानसभा में प्रदेश के कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता माणिकराव कोकाटे के रमी खेलने का विवाद गहराया हुआ है.
इस पर एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने उन पर एक्शन लेने की बात कही. रोहित पवार ने कहा कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे किसानों के बारे में बहुत ही निचले स्तर के बयान देते हैं. किसानों को भिखारी कहते हैं, सरकार को भिखारी कहते हैं. यह चीजें बहुत गलत हैं. लोगों ने भी इसे संज्ञान में लिया है. हमने सरकार से कहा है कि उन्हें जिम्मेदार पद पर रहने का कोई हक नहीं है. अब देखते हैं कि इस पर अजित पवार क्या करते हैं.
कोकाटे द्वारा उन्हें ज्यादा होशियार बताने वाले बयान पर रोहित पवार ने कहा, “हम किसानों के विषयों को आगे लेकर जा रहे हैं, युवा, विद्यार्थी, महिला, महाराष्ट्र अस्मिता, इन सबको मैं आगे लेकर जा रहा हूं, इसलिए मैं होशियार हूं. और, वह क्या कर रहे हैं? वे अपने पद का इस्तेमाल गेम खेलने के लिए कर रहे हैं. इतने बड़े शब्दों में उन्होंने मेरी प्रशंसा की होगी. उन्हें मालूम है कि हम कितने होशियार हैं.”
वहीं कोकाटे ने इस पूरे विवाद को ‘छोटा मुद्दा’ बताते हुए कहा कि वह कभी भी ऑनलाइन ‘रमी‘ नहीं खेले हैं और न ही उनके बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर को किसी ‘रमी’ ऐप से लिंक किया गया है. इससे पहले कृषि मंत्री ने रमी विवाद पर मंगलवार को कहा था, “मेरे पत्र के आधार पर जांच करवाई जाए. अगर मैं दोषी पाया गया कि मैंने ‘रमी’ खेला है, तो मैं राज्यपाल के पास जाकर तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.”
विपक्ष इस विवाद को लेकर दिल्ली तक पहुंच गया. मंगलवार को संसद सत्र के बीच महाराष्ट्र के कई नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. इन नेताओं में एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना-यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत भी शामिल थे. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
Rummy 51
Rummy circle
Rummy Nabob
Rummy 51 bonus
Rummy app
Rummy Noble
Rummy Wealth
Rummy APK