ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा

0

मिलर को लखनऊ ने खरीदा

डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. जबकि लखनऊ ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

 शमी पर हैदराबाद ने लगाया दांव

मोहम्मद शमी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव लगाया है. शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. शमी इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.

ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने आईपीएल ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

 स्टार्क पर दिल्ली ने लगाया दांव, 11.75 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन वे 11.75 करोड़ रुपए में बिके.

बटलर पर गुजरात ने लगाया, 15.50 करोड़ में खरीदा

इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें गुजरात ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

श्रेयस अय्यर पर पंजाब ने लुटाया पैसा, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव लगाया है. उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने भी खरीदने की कोशिश भी. लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मार ली.

 रबाडा पर गुजरात ने लगाया दांव, 10.75 करोड़ में खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. रबाडा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा