Gandhi Jayanti 2024: पीएम मोदी ने बापू और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

0
PM Modi paid tribute to Bapu and Shastri
पीएम मोदी ने बापू और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती देशभर में मनाई जा रही है। इस मौके पर हर कोई महात्मा गांधी के अमूल्य योगदान को याद कर रहा है। साथ ही पूरा देश महात्मा गांधी को नमन कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बुधवार सुबह राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए। राहुल गांधी और पीएम मोदी के अलावा कई और बड़े नेता भी राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को याद किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।