वेकोलि में आयोजित होंगे पेंशन अदालत

0
वेकोलि में आयोजित होंगे पेंशन अदालत

सीएमपीएफ एवं पेंशन के लंबित दावों का होगा त्वरित निवारण

वेस्‍टर्न कोलफील्‍डस लिमिटेड के विभिन्‍न क्षेत्रो में लंबित कोयला खान भविष्‍य निधि एवं पेंशन दावों के शीघ्रातिशीघ्र भुगतान/निपटारे हेतु कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय, वेस्‍टर्न कोलफील्‍डस लिमिटेड एवं श्रम संगठन प्रतिनिधियों द्वारा एक अनोखी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों में जून-जुलाई 2025 माह में “पेंशन अदालत” आयोजित की जाएगी। इस पेंशन अदालत में वेकोलि, सीएमपीएफ कार्यालय तथा श्रम-संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस त्रिपक्षीय बैठक में सीएमपीएफ एवं पेंशन के लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। पेंशन अदालत में वेकोलि के सेवानिवृत कर्मी उपस्थित रह कर अपना पक्ष रख सकते है।

यह पेंशन अदालत सीएमपीएफ कार्यालय धनवाद द्वारा की गई पहल “प्रयास” के समन्वय में की जा रही है। पहल “प्रयास” के अंतर्गत कोयला खान भविष्य निधि दावों के भुगतान के लिए त्वरित कार्रवाई की जायेगी साथ ही सेवानिवृत कर्मीयों को विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस पहल से दावों का निर्धारित समय-सीमा में निपटारा हो सकेगी।

WCL Nagpur
WCL Vacancy
Wcl CN
WCL matches
WCL payment Slip
WCL Cricket
WCL Chandrapur
WCL Cricket schedule