21 अप्रैल को P.R.S.I. मनाएगी राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस

0

श्री वसंत पापड़े को ‘लाइफ़ टाइम अचीवमेंट सम्मान’

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (पीआरएसआई) P.R.S.I. नागपुर चैप्टर हर वर्ष की तरह इस साल भी 21 अप्रैल 2025,सोमवार को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस का आयोजन कर रहा है.इस वर्ष की थीम है – “रेस्पोंसिबल यूज़ ऑफ़ आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस : रोल ऑफ़ पब्लिक रिलेशंस”.
सोमवार को शाम 06:30 बजे सिविल लाइन्स स्थित रवि भवन के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस – 2025 समारोह की अध्यक्षता पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) श्री एस पी सिंह करेंगे.मुख्य अतिथि के रूप में जनसंपर्क विशेषज्ञ डॉ मोइज़ मन्नान हक़ (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष,जन संचार,राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय,नागपुर) कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत जोशी (विषय विशेषग्य) होंगे.समारोह में नागपुर महानगरपालिका के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी श्री वसंत पापड़े को ‘लाइफ़ टाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाज़ा जायेगा.

पीआरएसआई ,नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री यशवंत मोहिते,उपाध्यक्ष श्री अखिलेश हलवे तथा सचिव श्री मनीष सोनी ने संतरा नगरी के जनसंपर्क अधिकारियों/कर्मियों,बुद्धिजीवियों,छात्रों और मीडिया के मित्रों से इस समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है.कार्यक्रम की सफ़लता के लिए पीआरएसआई ,नागपुर चैप्टर के पदाधिकारी सर्वश्री एम एम देशमुख, अनिल गडेकर,प्रसन श्रीवास्तव,शरद मराठे, अमित बाजपेई, आदि सक्रिय योगदान कर रहे हैं.विशेष जानकारी के लिए मोबाइल फ़ोन नंबर – 9422102425 पर संपर्क किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि पीआरएसआई ,नागपुर चैप्टर समय-समय पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय स्तर/महत्व के विविध कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन पिछले वर्षों में करता आ रहा है,गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स की 67 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख संस्था है। इस संस्था के पूरे देश में 25 चैप्टर सक्रियता से कार्यरत हैं।