Navneet Rana : नवनीत राणा को मिली धमकी, मांगे गए 10 करोड़ रुपए

0
Navneet Rana received a threat, demanded 10 crore rupees
नवनीत राणा को मिली धमकी, मांगे गए 10 करोड़ रुपए

महाराष्ट्र (Maharashtra) : महाराष्ट्र की भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अमरावती के पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और रुपये की मांग की

राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था.

शिकायतकर्ता ने कहा कि पत्र भेजने वाले ने कहा है कि उसने राणा के लिए ‘सुपारी’ ली है और उसका यौन शोषण करने की धमकी दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

पिछले दिनों नवनीत राणा सुर्ख़ियों में रही थीं. दरअसल, नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन औवेसी और उनके भाई असदुद्दीन औवेसी पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो भाइयों को “पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए.”