

नागपूर (Nagpur) :- ईपीएस-95 राष्ट्रीय समन्वय समिति के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पाठक ने जानकारी दी है कि देशभर की केंद्रीय श्रमिक यूनियनों द्वारा पूर्व में घोषित की गई 20 मई 2025 की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को अब स्थगित कर 9 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय 15 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय श्रमिक संघों और स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघों/संघों की बैठक में लिया गया, जिसमें देश की वर्तमान संवेदनशील स्थिति, विशेषकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसे देखते हुए सभी संगठनों ने एकमत से हड़ताल की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।