

नागपुर के आहान बिनेकर बना चैंपियन
नागपुर,(Nagpur) — अचीवर्स ॲबकस एकेडमी एवं वैशाली एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय स्तर की अबेकस एवं वैदिक गणित स्पर्धा का भव्य आयोजन विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के सांस्कृतिक सभागृह, झांसी रानी चौक, बर्डी में किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 350 से अधिक विद्यार्थियों (Student)ने हिस्सा लेकर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में एनसीसी अधिकारी दिलीप चौधरी, प्रा. डॉ. महेश गायधने, एड. गौरव मूंदे, एड. सतीश कडसाईत, शिक्षिका स्नेहलता नासने, वैशाली अनूप उल्हे एवं अनूप उल्हे उपस्थित रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी सौ. प्रणाली क्षीरसागर एवं अश्विनी कठाने ने अत्यंत कुशलता से निभाई।
प्रतियोगिता (Competition) का मुख्य आकर्षण रहा नागपुर के छात्र आहान संजीव बिनेकर, जिसने मात्र 5 मिनट में 187 गणितीय समस्याओं को हल कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। आहान को विजेता के रूप में साइकिल, ट्रॉफी (Trophy) एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वाले पांच रनर छात्रों
दक्ष इंगले, मोहित कोहरे, ईशिता भनारकर, निकिता भरोंडे, हिमांशु ढोबले को स्मार्ट वॉच देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचीति नासणे ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उनकी मानसिक क्षमताओं के विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।
उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कार्यक्रम में स्टार टीचर्स अवार्ड से प्राची गुजर, नम्रता जाधव, पायल फरकाडे को सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर के लिए गौरी चोपडे, मिनाक्षी दातीर, पद्मा फरांडे, प्रसाद गडलिंग,