श्री एस पी सिंह को “लेखनी भूषण” सम्मान

0
Mr. S.P. Singh awarded "Lekhani Bhushan"
What are the awards of Nandan Nilekani? Who is the father of the Aadhaar card? How much is Nandan Nilekani worth? Who is the chairman of Infosys?

श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह को “लेखनी भूषण सम्मान” से नवाजा गया। रविवार की शाम ‘ कलम’ सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित भव्य समारोह में श्री एस पी सिंह को, नागपुर के भूतपूर्व महापौर एवं नागपुर नगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री दया शंकर तिवारी ने शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और पौधा दे कर उन्हें सम्मानित किया।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) और विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) हिंदी श्री एस पी सिंह को पत्रकारिता,जनसंपर्क और साहित्य में योगदान के आलोक में, कलम सांस्कृतिक संस्था ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

स्थानीय कवियों के काव्य पाठ के बीच कवि स्वर्गीय मधुप पाठक, गीतकार श्री दया शंकर तिवारी ‘ मौन’ और व्यंग्य कवि डॉ नीरज व्यास को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी के सदस्य श्री अजय पाठक, समाजसेवी श्री जय प्रकाश गुप्ता, श्री प्रमोद शुक्ला, कवि प्रो मनीष बाजपेई, श्री अमित बाजपेई, डॉ गोविन्द प्रसाद उपाध्याय,श्री मनीष सोनी, श्री मधुसूदन देशमुख, सरिता सरोज, आनंद राज आनंद, सुश्री शालिनी, राजेश दुबे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।