डब्लूसीएल स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रंखला में प्रेरक एवं अध्यात्मिक वक्ता सुश्री जया किशोरी का प्रेरणादायी व्याख्यान

0

 

कोल इंडिया लिमिटेड एवं डब्ल्यूसीएल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में डब्लूसीएल द्वारा प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता सुश्री जया किशोरी का व्याख्यान सत्र कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशीमबाग, नागपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी. एम. प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डब्ल्यूसीएल के सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी की विशेष उपस्थिति रही।

मुख्य अथिति श्री पी. एम. प्रसाद, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने संबोधन में कहा कि कोयला उद्योग राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और कोल इंडिया अपनी 50 वर्ष की यात्रा में देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड हरित, सुरक्षित और तकनीक-संचालित कोयला खनन के लिए प्रतिबद्धता है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोयला क्षेत्र में नई तकनीकी का प्रयोग, चेंज मैनेजमेंट एवं दीर्घकालिक नियोजन पर जोर दिया। आगे, उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड एवं डब्ल्यूसीएल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर सब को बधाई दी।

अपने उद्बोधन में श्री जे. पी. द्विवेदी, सीएमडी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कहा कि कोल इंडिया का यह स्वर्ण जयंती वर्ष केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि एक नई ऊर्जा के साथ भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अपने संबोधन में खनन में सतत विकास, पर्यावरणीय संतुलन और सब के साझा प्रयासों पर बल दिया।

आगे कार्यक्रम में प्रसिद्ध प्रेरक एवं अध्यात्मिक वक्ता सुश्री जया किशोरी ने जीवन में सकारात्मकता, संतुलन और आत्मबल के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने प्रेरक व्याख्यान में कहा कि सफलता का मूल मंत्र आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने कार्य को ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ करते हैं, तो न केवल संगठन, बल्कि पूरा समाज प्रगति की राह पर अग्रसर होता है।

उन्होंने संकल्प की शक्ति पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियां सभी के जीवन में आती है। ऐसे में संकल्प की दृढ़ता ही हमें आगे बढ़ने का हौसला देती है। उन्होंने सकारात्मकता को जीवन शैली बनाने की बात कही तथा अत्यंत प्रतिकूल परिस्थिति में भी संयम एवं धैर्य बनाए रखने पर जोर दिया। आगे उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड एवं डब्ल्यूसीएल द्वारा देश के कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा और स्वर्ण जयंती वर्ष की शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी तथा उपाध्याक्षाएं श्रीमती रीना पांडे एवं डॉ. सोनाली म्हेत्रे, संचालन समिति तथा कल्याण मंडल के प्रतिनिधि गण, कोल इंडिया लिमिटेड एवं वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती अनुपमा टेमुर्णीकर एवं प्रबंधक (जन संपर्क) श्री मिलिंद चहांदे ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।