

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और 3 अन्य यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए रवाना हो गया. मिशन की लॉन्चिंग तय समय के अनुसार दोपहर 12.01 मिनट पर कर दी गई. इससे पहले स्पेसएक्स ने ऐलान किया था कि आज बुधवार को होने वाले संभावित उड़ान के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल है.
एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) ने अपनी लॉन्चिंग के दौरान करीब 30 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरा. कहा जा रहा है कि एक्सिओम-4 मिशन के 28 घंटे की यात्रा के बाद भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम साढ़े चार बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगा. इससे पहले एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग में कई बार अलग-अलग वजहों से देरी हो चुकी है, पहले खराब मौसम की वजह से और फिर स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट और बाद में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रूसी मॉड्यूल पर लीक का पता चलने की वजह से इस यात्रा को टालना पड़ा था. पहले इसे 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था.
फिर इसे 8 जून, 10 जून और 11 जून के लिए टालना पड़ा गया था. शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) एयरफोर्स ऑफिसर से एस्ट्रोनॉट बने हैं. उन्होंने 2026 में भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम ज्वाइन की थी. जहां वह वायुसेना में फाइटर कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट बने. शुभांशु के पास Su-30 MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर, डोनियर और हॉक जैसे विमानों को 2 हजार से अधिक घंटे उड़ाने का अनुभव है. शुभांशु ने साल 2019 में ISRO गगनयान के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उनका चयन चार अधिकारियों के साथ इसरो के गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए हुआ था. इसके बाद उन्होंने स्पेस में जाने के लिए रूस और बेंगलुरु में ट्रेनिंग ली