केशरवानी वैश्य कल्याण समिति नागपुर द्वारा महिला महामंत्री का स्वागत

0

अखिल भारतीय वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित महामंत्री श्री संजय केशरी जी, महिला महामंत्री श्रीमती सुनीता केशरवानी का नागपुर शहर में प्रथम आगमन का स्वागत केशरवानी वैश्य कल्याण समिति नागपुर द्वारा किया गया।

अध्यक्ष आदेश केशरवानी ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। राजकुमार केशरवानी ने कार्यक्रम को संचालित किया। सचिव सीए अंकुश केशरवानी ने राष्ट्रीय स्तर और नगर सभा में समन्वय की कमी को दूर करने पे रोशनी डाली, साथ ही साथ अतिथियो का धन्यवाद किया।

श्री संजय केशरी जी समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाझ को आगे बड़ाने में बच्चो में अच्छी शिक्षा और घर से अच्छी परवरिश की बहुत ज़रूरत है।

इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष श्री अजय केशरवानी , कोषाध्यक्ष निलेश केशरवानी, राधेश्याम केशरवानी,शैलेश् गुप्ता, राजकुमार केशरवानी , आशीष केशरवानी, रमेश केशरवानी , लक्ष्मीकांत केशरवानी, विक्रम केशरवानी, श्रेणु केशरवानी, संगीता गुप्ता एवं सभी पदाधिकारी एवं महिला मंडल की सदस्यगण उपस्थित थे।