Delhi news : आतिशी ने रखी केजरीवाल के लिए खाली कुर्सी

0
Atishi kept the empty chair for Kejriwal
आतिशी ने रखी केजरीवाल के लिए खाली कुर्सी
दिल्ली (Delhi) की नई सीएम आतिशी ने कार्यभार संभाल लिया है. सोमवार को जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया तो उनके ठीक बगल में एक खाली कुर्सी नजर आई. इस कुर्सी के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जब तक केजरीवाल दोबारा सीएम नहीं बन जाते, ये कुर्सी यहीं रहेगी.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने पदभार संभाल लिया है. कमान संभालने के साथ ही उन्होंने यह भी तय कर दिया है कि भले ही सीएम की कुर्सी पर वह काबिज हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. सोमवार को सीएम की कुर्सी संभालने के साथ ही आतिशी ने कहा,’जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला उसी तरह मैं सीएम की कुर्सी संभालूंगी.’ इस दौरान उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी नजर आई. उन्होंने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा.

आतिशी ने कहा,’आज मेरे मन में भरत की व्यथा है. भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे.’

आतिशी ने आगे कहा,’छह महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया. कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया. ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है. मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी.’