जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : फर्स्ट फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

0

23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे

फर्स्ट फेज में सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर वोटिंग

आज 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में यहां के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इसमें इस बार 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे। आज शाम 6 बजे तक यहां वोटिंग होगी।

आज जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर आज वोटिंग हो रहीं है, जिसके लिए इस बार कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

बीते अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने बताया, ‘‘कुल 23.27 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं और वे 219 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।”

वहीं इस फेज में मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट भी है। यहां PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। पता है कि महबूबा और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद CM रह चुके हैं।

इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं ने एक महीने पहले चुनावों की घोषणा के बाद से अपनी-अपनी पार्टियों या गठबंधनों के लिए प्रचार किया।

इस बार कुल 3,276 मतदान केंद्रों में से 2,974 केंद्र ग्रामीण इलाकों में और 302 शहरी इलाकों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए 14,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

पहले चरण के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों ने मुख्य रूप से जम्मू क्षेत्र के चुनावी इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रचार अभियान में कश्मीर घाटी और जम्मू के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की।

विपक्षी दलों के प्रचार अभियान का मुख्य मुद्दा जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना रहा है। अगस्त 2019 में, केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में अब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। साल 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और BJP ने 25 सीटें जीती थीं। तब दोनों पार्टियों ने यहां मिलकर सरकार बनाई थी।

शंखनाद न्यूज के लिये ब्युरो रिपोर्ट