वेकोलि में 114 जगहों पर सोल्लास मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 7070 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया

0
वेकोलि में 114 जगहों पर सोल्लास मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - 7070 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया

आज दिनांक 21.06.2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस[Yoga Day] के अवसर पर, वेकोलि[WCL] में, 114 स्थलों पर योगाभ्यास कर, योगा दिवस मनाया गया। इस आयोजन में कुल 7070 कर्मी, ठेका कर्मी तथा कर्मियों के आश्रित शामिल हुए। वेकोलि के इस भव्य प्रयास का उद्देश्य जन-सामान्य में, मुख्यतः अपने कार्य-क्षेत्र महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश राज्यों में, योग के प्रति जागरूकता निर्माण करना तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। योग दिवस के स्थलों में सभी क्षेत्रों के साथ ही रामटेक मंदिर (हेरिटेज साइट), भारत का केंद्र -नागपुर जीरो माइल, सावनेर इको पार्क, पाथाखेड़ा की साइअन्टिफिकली क्लोज्ड माइन पीके-2, विभिन्न ग्राम पंचायत, स्कूलों, अस्पतालों, सामूहिक भवनों, माइन पीट ऑफिस आदि का भी समावेश रहा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम उमरेड क्षेत्र स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वेकोलि के सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने स्टेडियम में 800 से अधिक प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने योग के सत्र के पश्चात, जन जागृति के लिए वेकोलि के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर योगाभ्यास करते हुए विडियो अपलोड करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। इसके उपरान्त उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने योग के महत्व को उजागर करते हुए इसे अपनी दिनचर्या में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है। संबोधन में शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश हित में अपना योगदान देने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने, योग के जरिए स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य बरक़रार रखते हुए उत्कृष्ट कोयला खनन एवं इस जरिए देश की विकास यात्रा में वेकोलि का सहयोग – इस समीकरण को स्पष्ट किया। उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामटेक के माननीय सांसद श्री श्यामकुमार बर्वे तथा उमरेड के माननीय विधायक श्री संजय मेश्राम ने संबोधित करते हुए योग के उपयोग पर विस्तार से बात की। आयोजन में उमरेड के पूर्व विधायक श्री राजू परवे, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वेकोलि संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्य, झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा, उपाध्याक्षाएं तथा सदस्याएं, यूनियन प्रतिनिधि, मुख्यालय तथा क्षेत्रों के महाप्रबंधक गण एवं विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही।

ज्ञात हो कि कोयला कर्मियों तथा उनके आश्रितों के बीच योग के प्रति जागरूकता बढ़ने के उद्देश्य से गत महीनों में वेकोलि में कई महत्वपूर्ण पहल किए गए है। इनमें जागरूकता रैली, बूट कैंप, विद्यार्थियों एवं कर्मियों के लिए स्लोगन, क्विज तथा चित्रकला स्पर्धा, योग का प्रशिक्षण, बैनर एवं पोस्टर का प्रदर्शन, पैम्फलेट वितरण, योग संबंधी विषयों पर सत्र, सोशल मीडिया प्लेटफार्म का समुचित उपयोग, कर्मियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ दिलाना आदि शामिल है।

 

7th International Yoga Day Theme
International Day of Yoga venues
Article on International Yoga Day
International Yoga Day write up
Happy International Yoga Day
Yoga Day theme 2016
10th Yoga Day theme
Yoga for Yoga Day