

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत बीते वर्ष 2019 में की गई थी। इस योजना के जरिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है, ताकि वे अपने खेतों में बेहतर उत्पादन करके कृषि क्षेत्र में सुधार ला सकें।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त जारी करेंगे। बता दें, पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 2 बजे से विभिन्न मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए होगा।
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि इस 19वीं किश्त में केंद्र सरकार 22,000 करोड़ रुपये की राशि देशभर के करीब 9.80 करोड़ किसानों के खातों में DBT के जरिए सीधे ट्रांसफर करेगी। यह राशि हर किसान को 2000 रुपये के हिसाब से दी जाती है, जो उन्हें उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी जाएगी।
कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि 18वीं किश्त में किसानों के खाते में 20,665 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने कहा कि अगर किसी पात्र किसान का नाम छूट गया है, तो उसे जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी है। किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कृषि मंत्रालय द्वारा निरंतर मदद की जा रही है.