

भारतीय रेलवे (Indian Railway) : दिवाली-छठ में घर जाने के लिए अब तक अगर टिकट नहीं कर पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे की तरफ से पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं
दिवाली और छठ पूजा का त्योहार नजदीक आ चुका है, ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. हालांकि, भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा के मौके पर सैकड़ों की तादाद में ट्रेनों का परिचालन पहले से ही कर रहा है. लेकिन अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं ताकि आपको टिकट बुक करने में आसानी हो.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके