

मां को पसंदीदा भोग लगाने से होगा लाभ
नवरात्रि (Navaratri) : सालभर में दो बार मनाई जाने वाली नवरात्रि श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास होती है. 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. कई भक्त पूरे 9 दिन तक मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ लोग पहले व आठवें दिन. इसलिए मां को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से अलग भोग भी नियत किया गया है. ऐसे में दिन के हिसाब से मां को भोग लगाने से दुखों से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में होने वाली घटनाएं भी टल जाती हैं.
नवरात्रि में मां को किस दिन कौन सा भोग लगाएं:
- नवरात्रि के पहले दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है.
- नवरात्रि के दूसरे दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं. इसके बाद घर के सभी सदस्यों में बांट दें. इससे आयु में वृद्धि होती है.
- नवरात्रि के तीसरे दिन दूध या खीर का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करें. इससे दुख दूर होंगे और परम आनंद की प्राप्ति होगी.
- नवरात्रि के चौथे दिन मालपुए का भोग लगाकर मंदिर के ब्राह्मणों को दान दें. इससे बुद्धि बढ़ेगी, साथ ही निर्णय शक्ति भी बढ़ेगी.
- नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवेद्य चढ़ाया जाता है. इस भोग को चढ़ाने से हमारा शरीर स्वस्थ और हेल्दी बना रहता है.
- नवरात्रि के छठे दिन मां को शहद का भोग लगाया जाना चाहिए. ऐसा करने वाले भक्तो में आकर्षण शक्ति में वृद्धि हो सकती है.
- नवरात्रि के सातवें दिन मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाएं. इसके बाद उसको ब्राह्मण को दान करें. ऐसा करने से शोक से मुक्ति मिलती है.
- नवरात्रि के आठवें दिन मां को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान करें. इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
- नवरात्रि की नवमी पर तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें. इससे मृत्यु के भय से मुक्ति और अनहोनी घटनाओं से बचाव होता है.
Navratri 20239 days of Navratri Devi names10 points on NavratriNavratri StoryNavratri day 1 To 9 Goddess9 Goddess of NavratriNavratri 2024 Date OctoberWhen is Navratri in 2024