
- आपको अपने राशन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल कर लेना होगा।
- मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको उस ऐप को ओपन करना होगा।
- ऐप को ओपन करने के बाद अब आपको उसमे अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा।
- साइन अप करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको उस होम पेज में
- आधार सीडिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा अब आपको उस पेज में अपने आधार कार्ड या अपने राशन कार्ड के नंबर की सहायता से लॉगिन करना होगा।
- साइन अप करने के बाद अब आपके सामने सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी यदि आपके आधार कार्ड में सभी सदस्यों के नाम के आगे आधार कार्ड सीडिंग के स्टेटस में Yes लिखकर आ रहा हो, तो आपके सभी सदस्यों की केवाईसी हो चुकी है और यदि किसी भी सदस्य के नाम के आगे आपको No लिखकर आ रहा हो, तो उसकी केवाईसी अभी तक अपडेट नहीं हुई है और आपको तुरंत ही जाकर उसकी केवाईसी का अपडेट करवाना होगा।
- आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से अपनी केवाईसी का स्टेटस चेक कर सकते है।
Ration Card MaharashtraRation card west bengalRation Card DownloadRation Card online checkhttp //mahafood.gov.in. ration cardRation Card online MaharashtraRation Card online check MaharashtraRC Details Ration Card
Related posts:
भाजप महिला आघाडी मध्य नागपूर तर्फे महिलांसाठी भव्य रांगोळी स्पर्धेचे आयोजन 30 ऑक्टोबर ते 7 नोव्हेंबर...
October 30, 2025LOCAL NEWS
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘जनआक्रोश’ की ‘गांधीगीरी’
October 30, 2025LOCAL NEWS
नितीन गडकरी यांच्या हस्ते ‘शिववैभव किल्ले स्पर्धे’चा भव्य शुभारंभ
October 30, 2025LOCAL NEWS
















