वीएनआईटी में हिंदी कार्यशाला संपन्न

0

नागपूर (Nagpur):विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी VNIT) में शुक्रवार ,17 अक्टूबर 2025 को राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ,हिंदी कार्यशाला का सफ़ल आयोजन किया गया|
सीनेट हॉल में सीनेट हॉल में आयोजित इस कार्यशाला में,वीएनआईटी के कर्मियों को “राजभाषा हिंदी में अनुवाद के सिद्धांत / नीति: व्यावहारिक और सरल तरीके” विषय पर डॉ अनवर अहमद सिद्दीकी , वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर
अनुवाद अध्ययन विभाग,महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा ने मार्गदर्शन किया|

समारोह के अध्यक्ष और संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह ने अतिथि वक्ता का पौधा,स्मृति चिन्ह और पुस्तक देकर सम्मान किया|इस अवसर पर कुलसचिव और हिंदी कार्यान्वयन समिति के नोडल अधिकारी श्री सचिन जगदाले,विशेष कार्य अधिकारी OSD हिंदी श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ प्रकाश कुलकर्णी तथा डॉ किशोर जोगलेकर तथा प्रमुखता से उपस्थित थे| बड़ी संख्या में वीएनआईटी के कर्मी गण कार्यशाला से लाभान्वित हुए|
कार्यक्रम का संचालन हिंदी समिति की कार्यकारी सचिव डॉ भारती पोलके ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अर्चना तिवारी ने किया|अतिथि वक्ता का परिचय श्रीमती समीक्षा अलट ने प्रस्तुत किया|
इस हिंदी कार्यशाला के आयोजन में डॉ आशीष प्रधाने,राकेश विश्वकर्मा, पूनम उईके एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया|