

नागपूर (Nagpur):- शिवनगांव मराठी प्राथमिक विद्यालय में कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सिरोवा,CIROWA) ने छात्रों को आवश्यक सामग्री भेंट की।संस्था के पदाधिकारियों ने शुक्रवार,4 जुलाई को चिंचभवन के शिवनगांव पुनर्वास स्थल पर स्थित शिवनगांव मराठी प्राथमिक विद्यालय के ज़रूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी और किताबें भेंट कीं।
स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वश्री शशिकांत पुरी, सुधाकर चाडोकर और अरुण हज़ारे प्रमुखता से उपस्थित थे। विद्यालय के हेडमास्टर, श्री जुमाडे और अन्य शिक्षकों ने सिरोवा के इस नेक कार्य की सराहना की। समन्वय के लिए श्री मोहतकर को विशेष धन्यवाद दिया गया।
Cirowa login
Cirowa chairman
Cirowa members
Cirowa pensioners