

ग्रीन एण्ड क्लीन फाऊंडेशन और रौशनी फाऊंडे और रामदासपेठ गुरुद्वारा, द्वारा आयोजित नेत्रदान जागरूकता तथा निशुल्क नेत्रों की जांच का शिबिर
आज दिनांक 31 मार्च 2024 को ग्रीन क्लीन फाऊंडेशन और रोशनी फाउंडेशन और रामदासपेठ गुरुद्वारा के संयुक्त तत्वावधान मे नेत्रदान जागरूकता तथा निशुल्क नेत्रों की जांच का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे लगभग 130 लोगों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर मे 95 लोगो ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर दिया गया
कार्यक्रम मे डॉ विनय गांधी और श्री राजेंद्र जैन द्वारा नेत्र और नेत्र दान का महत्व के बारे में विस्तुत जानकारी दी गई
नात्रो की जाच डॉ अभय पाठक द्वारा की गई
ईसी कार्यक्रम मे दीपमाला अपार्टमेंट के सभी फ्लॅट धारको द्वारा परिवार सहित नेत्रदान का संकल्प लेने के उपलक्ष मे दीपमाला के सभी निवासियो का माननीय श्री सुहास रंगारी, प्रादेशिक संचालक, महावितरण, नागपुर परिक्षेत्र द्वारा मानपत्र देकर सपत्नीक सत्कार किया गया।
इस कार्यक्रम का अयोजन ग्रीन एण्ड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदिप मानकर इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा
रामदस्पेठ प्रबंधक हरजितसिंह बग्गा, गोगी बसीन, रवलीन खुराना,साथ ही सन ऑप्टिकल के इंद्रजीत सिंग भोजवानी और एजी एनवायरो इन्फ्रा का सह कार्य मिला इस कार्यक्रम में राजेश सवादिया, पंकज त्रिवेदी, सिद्धार्थ शुक्ला, संजय रामवत, राजू इमलवार, रंजिता रामटेके, सुनीता इंगले, राहुल ठाकुर, मंगेश मेश्राम, उमेश हेडाऊ श्री सुरेश गंधेवार ,श्रीमती संध्या गंधेवार,
श्री सुभाष नाफडे, श्रीमती स्वाति नाफडे,
श्री विलास लांडे, श्रीमती छाया लांडे,
श्री अनिल इंदाने, श्रीमती किरण इंदाने,
श्री प्रमोद चौहान, श्रीमती चन्दन चौहान,
श्री राजू धाबेकर, श्रीमती वर्षा धाबेकर,
श्री जनार्धन ठाकरे, श्रीमती आशा ठाकरे,
श्री पांडुरंग लोखंडे, श्रीमती मीनाक्षी लोखंडे,
श्री श्रीकांत धवड, श्रीमती रश्मी धवड,
श्री वसंत पाटील, श्रीमती सविता पाटिल,
श्री वासुदेव घुगल, श्रीमती शारदा घुगल
श्री रामचंद्र पोडे, श्रीमती चारू पोडे
आदि उपस्तित थे