Top News : ठाणे में बैंक से ठगी

0
fraud with bank in thane
ठाणे में बैंक से ठगी
ठाणे (Thane) :  ठाणे में कई लोगों ने मिलकर एक बैंक से ही ठगी कर डाली. इन लोगों ने करीब चार साल पहले बैंक को नकली ज्वेलरी गिरवी रख दी और करीब 40 लाख रुपये का लोन ले लिया है. बाद में जब बैंक को पता चला कि ज्वेलरी नकली है तो इस मामले में केस दर्ज कराया.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ठगों ने ठगी की नई तकनीक ही इजाद कर दी. इसके लिए उन्होंने बैंक को निशाना बनाया. ठगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बैंक में ज्वेलरी गिरवी रखी और करीब 40 लाख रुपये का लोन ले लिया. बैंक को बाद में पता चला कि ज्वेलरी नकली है. पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इन आरोपियों ने नवंबर 2020 से लेकर नवंबर 2021 यानी एक साल के भीतर मुंब्रा इलाके में बैंक की शाखा से ज्वेलरी गिरवी रखकर लोन लिए. मुंब्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, बाद में ऑडिट और निरीक्षण के दौरान बैंक अधिकारियों को पता चला कि गिरवी रखी गई ज्वेलरी असली नहीं थी.

Thane direction
Thane map
Thane district area
Thane city area list
Thane population
Thane Collector
Thane Collector name and contact number
Thane Mass Effect