पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल महिला और छोटे व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

0

नागपुर (NAGPUR) – कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की स्ट्रेटेजिक एडवाइजर व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल रविवार, 25 मई को सुबह ठीक 11:00 बजे, विदर्भ साहित्य संघ के मोर भवन स्थित दूसरा माला सभागृह में टिम कैट नागपुर द्वारा आयोजित महिला और छोटे व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण भरतिया ने बताया कि स्मृति ईरानी देश के छोटे व्यापारियों को आगे लाने के लिए, उनकी समस्याओं का समाधान निकालने और देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। ऑनलाइन कंपनियों अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, ब्लैंकिट जैसी विदेशी  कंपनियों के द्वारा छोटे व्यापारियों का जो शोषण हो रहा है उसके लिए वह लगातार कार्य कर रही हैं।

टीम कैट नागपुर के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रेसीडेंट राजकुमार गुप्ता, प्रभाकर देशमुख, ज्ञानेश्वर रक्षक , दीपा पचौरी, रवीन्द्र गुप्ता, रूपा नंदी आदि ने व्यापारियों से आह्वान किया है कि वह इस बैठक में जरूर उपस्थित रहने  के लिए अपना पंजीकरण कराएं। यह जानकारी टीम कैट नागपुर के सचिव विनोद गुप्ता ने दी।