

बिडकर के साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर की भी मौत
अकोला (Akola) : अकोला जिले में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुर्तिजापुर के पूर्व विधायक प्रो. तुकाराम बिडकर का सड़क दुर्घटना में निधन हुवा. इस दुर्घटना में पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर के साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर की भी मौत हो गई।
अकोला के पास स्थित शिवर गांव में पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी।
अकोला हवाई अड्डे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात कर घर लौटते समय यह दुर्घटना हुई।
तुकाराम बिडकर 2004 से 2009 तक मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे।
कांग्रेस-राष्ट्रवादी सरकार के दौरान वे विदर्भ वैधानिक विकास मंडल के अध्यक्ष थे।
वे विदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस के माली समाज के एक प्रमुख नेता थे।
विधायक बनने से पहले वे अकोला जिला परिषद में सभापति भी रह चुके थे।
तुकाराम बिडकर ने अकोला जिले सहित पूरे विदर्भ में ‘जय बजरंग’ नाम से कई व्यायामशालाएं स्थापित की थीं।
राजनीति के अलावा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उनका अंतिम संस्कार कल अकोला के पास कुंभारी गांव में किया जाएगा।
यह खबर विडिओ में देखने के लिए यह क्लीक करे