

भंडारा (Bhadara) :- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का 69वां पुण्य स्मरण नागपुर नाका भंडारा में मयुर मार्कंड नंदेश्वर द्वारा आयोजित किया गया था.
रात्रि 7 बजे प्रज्ञा बोधी विहार कपिल नगर भंडारा से समाज बंधुओं ने मोमबत्ती रैली का आयोजन किया और कार्यक्रम स्थल नागपुर नाका भंडारा पर बुद्ध वंदना कर रैली का समापन किया.
शहर के कई बंधुओं और विभिन्न धर्मों के लोगों ने इस स्थान पर आकर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस अभिनव कार्यक्रम की सराहना की.
कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण
कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण यह था कि डॉ. बाबासाहेब कुर्सी पर बैठे हुए प्रतीत हो रहे थे, जिससे यह दृश्य और भी भावुक हो गया.
यह दृश्य देख कर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और सभी ने फूल चढ़ाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी. यह दृश्य किसी ने पहले कभी नहीं देखा था, ऐसा आभास हो रहा था.
यह कार्यक्रम हालांकि मयुर मार्कंड नंदेश्वर ने आयोजित किया था, लेकिन इसे सफल और आकर्षक बनाने के लिए उनके मित्र मंडल और सभी सहयोगियों का भी योगदान था.
इनमें शेखर सुखदेवे, कृपाल मेश्राम, नंदू राजपुरोहित, रजत चंद्रिकापुरे, प्रवीण पवडे, नीलिमा रामटेके, चेतना खंडाले, नताशा खंडाले, आम्रपाली नगरारे एवं विशाखा नंदेश्वर (पशिने) का मौलिक सहयोग शामिल है.
जिसके कारण यह कार्यक्रम शहर का आकर्षक स्थल बन सका.