डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान – नवंबर 2025

0

 

पेंशनभोगियों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) डिटिजिटल माध्यम से सहज एवं निःशुल्क रूप से सबमिट कराने के उद्देश्य से वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान – नवंबर 2025 मनाया जा रहा है। दिनांक 04 नवम्बर 2025 को श्री जय प्रकाश द्विवेदी, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0 का शुभारंभ किया जाएगा।

वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एवं कोयला खान भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह अभियान, 4 नवम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक जारी रहेगा। दिनांक 04.11.2025 से 28.11.2025 तक वेकोली मुख्यालय, नागपुर, 06.11.2025 को उमरेड क्षेत्र, 07.11.2025 को नागपूर क्षेत्र, 10.11.2025 को पेंच क्षेत्र, 11.11.2025 को वणी क्षेत्र एवं सीडब्लूएस, तडाली, 14.11.2025 को कनहान क्षेत्र, 17.11.2025 को वणी नार्थ क्षेत्र, 18.11.2025 को माजरी क्षेत्र, 20.11.2025 को पाथाखेड़ा क्षेत्र, 24.11.2025 को बल्लारपुर क्षेत्र एवं 25.11.2025 को चंद्रपुर क्षेत्र में कैंप लगाया जाएगा। सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय या निर्धारित कैंप स्थल पर कार्यालयीन समय में जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सबमिट करा सकते है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट हेतु पेंशनभोगी को पेंशन पेमेंट आर्डर (Pension Payment Order), आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अपने बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति साथ लाना आवश्यक है।

वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एवं कोयला खान भविष्य निधि संगठन द्वारा सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगीयों से इस अभियान का लाभ लेने एवं समय पर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अपील की गई है।