डिप्टी सीएम अजित पवार की बिगड़ी तबीयत, आज के सभी कार्यक्रम रद्द

0

महाराष्ट्र (MAHARASHTRA)  :महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की तबीयत खराब हो गई है. स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उनके आज (17 फरवरी) के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. आज अजीत पवार के पुणे में कार्यक्रम थे. आज उन्हें पुणे में कई कार्यक्रमों में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे इनमें शिरकत नहीं कर पाएंगे। फिलहाल उन्हें किस तरह की परेशानी है ये सूचना नहीं मिल पाई है.

गौरतलब है कि रविवार को अजित पवार ने ‘गिलियन-बैरे सिंड्रोम’ (GBS) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को अधपका चिकन न खाने की सलाह दी थी। उन्होंने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया था कि इस बीमारी को लेकर मुर्गी पालन से कोई सीधा खतरा नहीं है और मुर्गियों को मारने की जरूरत नहीं है।

अजित पवार ने कहा कि पुणे के खड़कवासला बांध क्षेत्र में जीबीएस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसे कुछ लोग दूषित पानी से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे चिकन खाने से जोड़ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा के बाद यह स्पष्ट किया गया कि लोगों को बस अपने भोजन को अच्छी तरह से पकाकर खाना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके।