दोपहिया वाहनों के लिए विशेष लेन की मांग – इबादुल सिद्दीकी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

0
दोपहिया वाहनों के लिए विशेष लेन की मांग – इबादुल सिद्दीकी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
demand-for-special-lanes-for-two-wheelers

रोड पर लोगों की जीवनरक्षा के लिए पुरे भारत देश में राष्ट्रीय,वा राज्य महामार्ग पर दुपहिया वाहनों के लिए सर्विस रोड बढाकर विशिष्ट लेन बने समाजसेवी इबादुल सिद्दीकी की केन्द्रीय मार्ग परिवहन मंत्री गडकरी से मांग

नागपुर (Nagpur) :- समाजसेवी इबादुल सिद्दीकी उर्फ जनहितैषी ने नागपुर में केन्द्रीय मार्ग परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात की और उनके साथ चर्चा में सम्पूर्ण भारत देश में दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जीवनरक्षा के लिए राष्ट्रीय और राज्य महामार्ग पर दुपहिया वाहनों के लिए सर्विस रोड का विस्तार कर विशिष्ट लेने तैयार करने की मांग की.
सिद्दीकी ने उन्हें बताया कि सम्पूर्ण भारत में मार्ग परिवहन में चौपहिया और बड़े बड़े ट्रक लॉरी ट्राले बड़े वाहनों के कारण दुपहिया वाहनों के साथ होनेवाले हादसों दुर्घटनाओं का प्रमाण सबसे अधिक है. इसके चलते परिवार के साथ यात्रा करनेवाले दुपहिया वाहन चालको समेत उनका पूरा परिवार दुर्घटना का शिकार होता है.

हर वर्ष में डेढ लाख से अधिक दुर्घटनाओ में मौते होती है पांच लाख से अधिक बड़ी दुर्घनाएं होती है दस लाख से अधिक छोटी दुर्घटनाएं होती है इसमें 19 से 35 आयु वर्ग के 65 प्रश दुपहिया वाहन सवारों की मौत हुई है. इसलिए जरूरी हो गया है कि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य महामार्ग के सर्विस रोड का विस्तार कर रास्ते के समीपस्थ ही दुपहिया वाहनों के लिए एक विशिष्ट या अलग लेन तैयार की जाए. इसके चलते दुपहिया वाहनों को स्वतंत्र रूप से वाहन चलाने में फायदा होगा. साथ ही महामार्ग पर दुर्घटनाओं का प्रमाण कम होगा. लाखो लोगो की जान बचाई जा सख्ती है

सिद्दीकी ने गडकरी (Nitin Gadkari) को बताया कि उनके नेतृत्व में देश में महामार्गों का उल्लेखनीय विकास हुआ है. राष्ट्रीय और राज्य महामार्ग पर यात्रा करना और भी आसान हो गया है. अब सडकें अच्छी होने से कम समय में वाहन गंतव्य तक पहुंच जाता है. महामार्ग पर और सौंदर्य प्राप्त हो इसके लिए रास्ते के डिवायडर पर पौधे लगाने से वाहन चालकों को फायदा होगा वाहनों को दूसरे छोर से पडनेवाली लाईट का सामना नहीं करना पडेगा. जनहित में राष्ट्रीय एवं राज्य महामार्ग पर विशिष्ट लेने दुपहिया वाहन चालकों के लिए उपयोगी साबित होगा और लाखों लोगों की जीवनरक्षा हो पायेगी. केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने इस सुझाव की सराहना की और इस पर आनेवाले समय में गंभीरता पूर्वक विचार किए जाने का आश्वासन दिया.