दाऊद जैसा पैटर्न, 12 राज्यों में फैला नेटवर्क, जेल से टास्क मैनेजमेंट…

0
Dawood-like pattern, network spread across 12 states, task management from jail...
दाऊद जैसा पैटर्न, 12 राज्यों में फैला नेटवर्क, जेल से टास्क मैनेजमेंट...

 महाराष्ट्र (Maharastra) : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की बीते दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि लॉरेंस, बाबा सिद्दीकी के मर्डर से बॉलीवुड और बिल्डर लॉबी में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देना, फिर सलमान के घर पर फायरिंग करवाना भी इसी कोशिश का हिस्सा है. उसके काम करने का तरीका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह है.

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने का तरीका भी ठीक वैसा ही था, जैसे दाऊद के लोग 80-90 के दशक में करते थे. वो टारगेट पर उसके घर के आसपास ही हमला करते थे, टारगेट को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी जाती थी. लॉरेंस भी इसी तरीके को अपनाकर मुंबई में बिल्डर लॉबी और बॉलीवुड लॉबी में दाऊद जैसा खौफ पैदा करना चाहता है.

दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई दोनों में काफी कुछ मिलता जुलता है. जैसे दाऊद ने छोटे-मोटे अपराध, लूटपाट और फर्जीवाड़े से जुर्म की दुनिया में कदम रखा. लॉरेंस ने धमकी देने और मारपीट से इसका आगाज किया. दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन के साथ मिलकर अपना नेटवर्क बढ़ाया और 500 से ज्यादा गुर्गों का गैंग बनाया. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से मिलकर आतंक का तंत्र तैयार किया और 700 से ज्यादा अपराधियों का गैंग तैयार कर लिया. दाऊद इब्राहिम ने फिरौती और वसूली से सबसे ज्यादा पैसा कमाया, तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई के लिए फिरौती ही सबसे बड़ा कमाई का जरिया है.

Maharashtra election commission
Maharashtra Matka
Maharashtra TDC
Maharashtra Times
Maharashtra News
Maharashtra Bank
Www Maharashtra gov in Login
www.maharashtra.gov.in 2024