दाना तूफान : ओडिशा में भारी बारिश, बंगाल में 1 लाख लोगों को किया गया शिफ्ट, चक्रवात दाना का दिखने लगा असर

0
दाना-तूफान-ओडिशा-में-भारी-बारिश-बंगाल-में-1-लाख-लोगों-को-किया-गया-शिफ्ट
दाना-तूफान-ओडिशा-में-भारी-बारिश-बंगाल-में-1-लाख-लोगों-को-किया-गया-शिफ्ट

दाना तूफान : एक लाख से अधिक लोगों के सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया
पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने शुक्रवार की सुबह संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एक लाख से अधिक लोगों को निकाला है तथा 80,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है. सरकार के बयान में कहा गया है, “चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने अब तक 1 लाख 59 हजार 837 लोगों को निकाला है और 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है.”

दाना तूफान : ‘पूर्वी रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए तैयार’
भुवनेश्वर-चक्रवात दाना पर पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा, “पूर्वी तट रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा की…पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे दोनों ने अच्छी तैयारी की है और हम अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को वहां तैनात कर रहे हैं…हमने निर्णय लिया है कि कोई भी यात्री ट्रेन चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में यात्रा नहीं करनी चाहिए…”

दाना तूफान : जगन्नाथ मंदिर नहीं जाने की दी गई सलाह
चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा तट की ओर बढ़ने को लेकर अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में नहीं जाने की सलाह दी गई है. इस मंदिर पर आपदा के प्रभाव को कम करन के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है.

दाना तूफान : शाम 6 से रात 12 बजे के बीच में ओडिशा के तट से टकरा सकता है दाना तूफान
दाना तूफान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग की मानें तो यह ओडिशा के तट से शाम 6 से रात 12 बजे के बीच में टकरा सकता है.

दाना तूफान : 10 राज्यों में दाना तूफान का असर
चक्रवाती तूफान दाना का असर ओडिशा, बंगाल सहित 10 राज्यों में दिख रहा है. कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही हैं और कई जगह तेज बारिश भी हो रही है. आज रात से कल सुबह तक समुद्र तट से इसके टकराने की आशंका जताई जा रही है.