कोयला – कर्मियों ने की पेंशन-राशि बढ़ाने की मांग फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज असोसिएशन (FCIREA) की वार्षिक आम सभा नागपुर में संपन्न

0
कोयला - कर्मियों ने की पेंशन-राशि बढ़ाने की मांग फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज असोसिएशन (FCIREA) की वार्षिक आम सभा नागपुर में संपन्न

फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज असोसिएशन (FCIREA) की वार्षिक आम सभा 22 जून 25 को लैम्बन्ट आईटी पार्क, हरिहर नगर, बेसा नागपुर में श्री सी के वी एन राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
कोल इंडिया एवं सिंगेरेनी कोलरीज कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मी भारी संख्या में इस आम सभा में उपस्थित हुए। फेडरेशन के संस्थापक स्वर्गीय जे एन सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा आदर व्यक्त किया गया।
देश के सेवानिवृत्त कोल कर्मी, जिन्होंने दुरूह परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की ऊर्जा-जरूरतों के लिए कोयला-उत्पादन में अपनी ज़िंदगी खपा दी, आज़ वही लोग संकट में हैं, क्योंकि सेवा निवृत्ति के समय मिलने वाली पेंशन में कानूनी प्रावधान होते हुए भी कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई। इस संबंध मे सरकार का बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी नतीजा ना निकलने पर फेडरैशन (FCIREA) ने उच्च न्यायालय में 2013 में याचिका दायर की। उस केस का आज तक फैसला नहीं हुआ, सिर्फ़ तारीख पर तारीख मिलती है।
इस वार्षिक आम सभा के संयोजक श्री एस एन कटियार ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी एवं फेडरेशन ऑफ़ कोल इंडस्ट्री रिटायर्ड एम्प्लाइज असोसिएशन (FCIREA) द्वारा सदस्यों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी गतिविधियों एवं संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा श्री एम एल भसीन (उपाध्यक्ष), श्री जे वी दत्तात्रेयुलू (कार्यकारी उपाध्यक्ष), श्री के के शरण (महासचिव), ने असोसिएशन से संबंधित विविध विषयों पर जानकारी दी । श्री एस के जगनानिया (कोषाध्यक्ष) ने वर्ष भर के आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया। श्री एस के पुरी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए कोल इंडिया द्वारा चलाई जा रही मेडिकल स्कीम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कोल इंडिया के विभिन्न उपक्रमों से आए हुए फेडरैशन के पदाधिकारी श्री ए के कोमावार (अध्यक्ष – CIROWA , नागपुर), श्री एस एल यादव, (CISNKSS), घोरावाड़ी (छिंदवाड़ा), श्री बाबूराव (CMPA, हैदराबाद), श्री श्रीवास्तव (CIPA – बिलासपुर) एवं अन्य उपस्थित सदस्यों ने अपने- अपने क्षेत्रों की सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं तथा उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सदस्यों को अवगत कराया।
अन्य स्थानीय समस्याओं के साथ – साथ, पेंशन में बढ़ोतरी एवं कोल इंडिया के चिकित्सा प्रावधानों में सुधार तथा जिस एरिया में पैनलबद्ध अस्पताल नहीं है, वहाँ पैनलबद्ध अस्पतालों का चयन सभी सदस्यों के संबोधन में मुख्य विषय रहे।
विगत कई वर्षों से सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन बढ़ोतरी के संबंध में उच्च न्यायालय में चल रही याचिका पर फैसला नहीं होने पर सभी ने गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया।
इस आम सभा में भारत सरकार,,विशेषकर कोयला मंत्री, अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा चेयरमैन कोल इंडिया का ध्यान, न्यायालय में लंबित पेंशन केस, सेवानिवृत्त कर्मियों (अधिकारी एवं कर्मचारी) की पेंशन बढ़ोत्तरी एवं कोल इंडिया के चिकित्सा प्रावधानों में सुधार के लिए आकर्षित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया ।