

वेकोलि की समीक्षा बैठक ली – कहा वेकोलि की कार्य संस्कृति सर्वोत्कृष्ट
कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम प्रसाद ने आज दिनांक 12.10.2025 को वेकोलि मुख्यालय में उत्पादन, उत्पादकता, पर्यावरण संरक्षण, सीएसआर तथा भविष्य की योजनाओं से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा बैठक में उन्होंने टीम वेकोलि की कार्य संस्कृति तथा कार्य निष्पादन की सराहना करते हुए वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर परिणाम की अपेक्षा जताई। उन्होंने नई तकनीक के इस्तेमाल, खनन कार्य में सुरक्षा एवं समुचित नियोजन पर जोर दिया। उन्होंने कोयले की यातायात की स्थिति पर विस्तार से जानकारी हासिल की तथा इस दिशा में वृद्धि हेतु अपने सुझाव दिए।
समीक्षा बैठक में वेकोलि के सीएमडी श्री जे. पी. द्विवेदी ने वर्ष 2025-26 की उपलब्धियों तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की वेकोलि इस वित्तीय वर्ष में भी कोयला उत्पादन का टारगेट हासिल करेगा।
बैठक में निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष गण प्रमुखता से उपस्थित थे।