

विदर्भ पटवारी, मंडल अधिकारी संघद्वारा बुलडाणा मे आंदोलन
विदर्भ पटवारी संघ नागपुर-2, जिला शाखा बुलडाणा ने तलाथी की लंबे समय से चली आ रही वित्तीय और सेवा संबंधी मांगों को लेकर धरना आंदोलन शुरू किया है। एएनसी-तलाथी संवर्ग के अनुचित स्थानांतरण प्रस्ताव को रद्द करें। तलाथियों को वेतन वृद्धि और अन्य वित्तीय लाभ प्रदान करें। सेवा में सुधार और बेहतर कामकाजी परिस्थितियां प्रदान करें आदी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है ।
(Vidarbha Patwari Sangh Nagpur-2, District Branch Buldana)
पहले चरण मे 18 जुलाई को काली पट्टी पहनकर काम किया गया। दूसरे चरण मे बुलढाणा जिले के सभी तहसील कार्यालयों के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन, तिसरे चरण: खामगांव तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया ।
आंदोलनकारियों का कहना है की जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सभी तलाथी मंडल पदाधिकारी तहसील कार्यालय में इकट्टा होकर सामूहिक अवकाश आंदोलन करेंगे।